सफाई व्यवस्था का बुरा हाल: समर्थ युवा शक्ति ने महापौर को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन, मांगों के पूरा नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Samarth Yuva Shakti Submitted 6 point Memorandum To The Mayor, Warned Of Agitation If Demands Are Not Met
कटनी7 घंटे पहले
समर्थ युवा शक्ति के पदाधिकारियों ने सोमवार को शहर में पार्किंग की व्यवस्था किए जाने सहित 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महापौर को सौंपा है। साथ ही ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि उनकी मांगों का निराकरण नहीं किया जाता तो आने वाले दिनों में समर्थ युवा शक्ति उग्र आंदोलन की राह पर चलने का मजबूर हो जाएगा।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे समर्थ युवा शक्ति के संस्थापक प्रमुख सागर तोमर ने बताया कि शहर में वाहनों को खड़ा किए जाने के लिए पार्किंग नहीं है, जिसके कारण सड़कों पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं, जिसके कारण यातायात अवरुद्ध होता है। शहर में स्थाई फुटपाथ नहीं है। स्थाई फुटपाथ बनाए जाने की मांग की गई है। शहर की सड़कों पर बेसहारा मवेशियों का डेरा रहता है। नगर निगम की हांका गैंग पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है। सड़क पर मवेशियों का डेरा होने से हादसे की आशंका बनी रहती है, कई बार हादसे हो भी चुके हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर की सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है। सफाई ठेका कंपनी एमएसडब्ल्यू सफाई के नाम पर मोटी रकम वसूल रही है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि ट्रांसपोर्ट नगर को शहर के बाहर चिन्हित किए गए स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। इसके अलावा नदी घाटों की सफाई कराने की मांग भी की गई है। मांगों का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात भी ज्ञापन में कही गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान रोहित सतनामी, साहिद खान, निलेश अहिरवार, आशीष तिवारी सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।
Source link