सफाई मित्रों का सम्मान: नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा- इंदौर के मास्टर प्लान में अब पीथमपुर, देवास और धार के निवेश क्षेत्र भी जुड़ेंगे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Urban Administration Minister Said Now The Investment Areas Of Pithampur, Dewas And Dhar Will Also Be Included In The Master Plan Of Indore.
इंदौर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सफाई मित्रों का फूलों से स्वागत किया गया।
सफाई में छठी बार नंबर 1 बनने पर गुरुवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इंदौर के विकास को देखते हुए इसमें देवास, पीथमपुर और धार के निवेश क्षेत्र को जोड़ना भी प्रस्तावित है।
शहरी लोक परिवहन के तहत 1500 बसों का संचालन शहरी मार्गों पर किया जाएगा। प्रदेश के 3 शहरों (इंदौर, भोपाल और जबलपुर) में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को बढ़ावा दिए जाने के लिए 217 ई-चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अब शहर का मास्टर प्लान नहीं बल्कि जोनल मास्टर प्लान बनाने की जरूरत है।
हमें भविष्य की जरूरत को देखते हुए 50 साल की प्लानिंग करना होगी। अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट देवास जिले में आ रहा है। हमारा रेलवे स्टेशन छोटा पड़ने लगा है। शहर में इतनी जगह नहीं है कि यहां स्टेशन बनाएं। ऐसे में हमें धार सहित आसपास की जगह देखना होगी।
शिखर पर बने रहना चुनौती
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शिखर पर पहुंचना आसान है लेकिन शिखर पर बने रहना बड़ी चुनौती है। सफाई में सातवीं बार भी आगे रहेंगे। स्वच्छता प्रभारी अश्विन शुक्ल ने बताया सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
Source link