चुनावी दंगल के बीच निश्चिंत होकर पिकनिक मनाने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज

05 अप्रैल 2024 की यह तस्वीर शायद कुछ ऐसा ही बयां कर रही है
बालोद, 06 अप्रैल । लोकसभा चुनाव का दंगल देश भर में जारी है। आने वाले 19 अप्रैल को प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के एक मात्र बस्तर लोकसभा हेतु मतदान होना है। इस बीच पूर्व सांसद तथा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी दीपक बैज शायद अपनी टिकिट कटने के बाद से निश्चिंत हो चुके है तथा उन्हे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारियों का भी अहसास नही है।एक और जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी रहे वरिष्ठ मंत्रीजन जिन्हे कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। अपने अपने लोकसभा क्षेत्रों में जद्दोजहद में लगे हुये हैं। वहीं दीपक बैज 05 अप्रैल को बालोद विधायक संगीता सिन्हा और अपने कुछ सहयोगी साथियों के साथ बालोद के एक रिसोर्ट में पिकनिक मनाने पहुंचे जो कि बरमुडे में तस्वीर में नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर लोकसभा चुनाव को लेकर जरा भी चिंता की लकीरें नजर नहीं आ रही है बल्कि वो बिल्कुल टेंशन फ्री और निश्चिंत नजर आ रहे है। शायद यह सोचकर कि या तो कांग्रेस कुछ सीटें प्रदेश में जीत रही है अथवा सभी सीटें हार रही है। आगे चाहे जो हो पर हमे तो प्रतीत यही होता है कि प्रत्याशी चिंता करें हम प्रदेश अध्यक्ष हैं हम तो निश्चित ही रहेंगे ।