सनाया मानिकपुरी: परंपरा को वायरल करने वाली क्रिएटर

CG CINEMA NEWS: छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति और पारंपरिक पहनावे को सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान दिला रही हैं सनाया मानिकपुरी, जो आज लाखों से अधिक फॉलोअर्स के साथ एक जानी-मानी वीडियो क्रिएटर बन चुकी हैं। वे जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के ग्राम पानाबरस की रहने वाली हैं और मात्र 1 साल से वीडियो बना रही हैं, लेकिन इस छोटे से समय में उन्होंने अपनी एक अलग और गहरी छाप छोड़ दी है।

अपनी संस्कृति पर गर्व, अपने गांव से लगाव
सनाया अधिकतर वीडियो में छत्तीसगढ़ी परिवेश, लुगरा पहनावा और ग्रामीण जीवनशैली को दिखाती हैं। उनका उद्देश्य साफ है ,और उनका कहना है कि “हम अपनी परंपरा और संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। मैं चाहती हूं कि आज की पीढ़ी को यह समझ आए कि हम अपनी पहचान को बरकरार रखते हुए भी सोशल मीडिया पर सशक्त तरीके से सामने आ सकते हैं।”
उनके वीडियो न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्हें खुशी है कि उनके पिता स्वयं उनके वीडियो देखते हैं, और लोग जब उनके पिता से कहते हैं “आपकी बेटी बहुत अच्छे वीडियो बनाती है”, तो यह उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान होता है।
परिवार का सहयोग बना ताकत
सनाया बताती हैं कि उन्हें परिवार का पूरा समर्थन है। कोई रोक-टोक नहीं है, सब साथ हैं और यही कारण है कि वे बिना किसी झिझक के अपने क्षेत्र और संस्कृति को सोशल मीडिया पर प्रस्तुत करती हैं।
शिक्षा और सोच से भी मजबूत
सनाया ने MA (Geography और Sociology) में पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में 27 वर्ष की हैं। वे सिर्फ एक क्रिएटर नहीं, बल्कि एक जागरूक समाजसेवी सोच भी रखती हैं। वे मानती हैं कि – “हमारे समाज के लोग अब जागरूक हो रहे हैं, और बहुत से कलाकार समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। मेरा सपना है कि समाज अपने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए समर्थन दे।”
सोशल मीडिया पर बढ़ता प्रभाव
सनाया की पहचान अब सीमित नहीं रही। वे सोशल मीडिया के ट्रेंड प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम आईडी @sanayamanikpuri पर छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक प्रतिनिधि बन चुकी हैं। उनकी हर पोस्ट में छत्तीसगढ़ की माटी की खुशबू होती है।