Sports

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 23 रन से हराया

कोलकाता ,15 अप्रैल । हैरी ब्रुक के धुंआधार शतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 16वें सीजन के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के घर में 23 रन से हरा दिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे। इसके जवाब में होम ग्राउंड पर केकेआर की टीम सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। हैदराबाद की यह दूसरी जीत है और अब उनके चार प्वाइंट्स हो गए हैं। कोलकाता के लिए नितीश राणा और रिंकू सिंह ने अर्धशतक जड़े, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। वहीं हैदराबाद के लिए मार्को यानसेन और मयंक मारकंडे ने दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

हैदराबाद : मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक माकंर्डे, उमरान मलिक, टी नटराजन । हैदराबाद के इंपैक्ट प्लेयर सब्स्टिट्यूट – मयंक डागर, अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंग्टन सुंदर

कोलकाता – एन जगदीशन, रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण,नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फग्र्युसन, उमेश यादव,सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती । कोलकाता के इंपैक्ट प्लेयर सब्स्टिट्यूट – मंदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, डेविड वीस, कुलवंत खेजरोलिया

Related Articles

Back to top button