Chhattisgarh

सदर सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी इखलाक खान असरफी के गोदाम में चोरी, लगभग 6 लाख रुपये का सामान पार

कोरबा। शहर के दर्री रोड स्थित हाजी इखलाक खान असरफी, अध्यक्ष सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा, के निजी गोदाम में शनिवार देर रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने गोदाम की बाउंड्रीवॉल को जेसीबी मशीन से तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ठेकेदारी से संबंधित एचडीडी मशीन का कीमती सामान चोरी कर लिया । चोरी की गयी सामान की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह घटना शनिवार रात लगभग 2 बजे की बताई जा रही है। सुबह जब घटना का पता चला तो तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाना कोरबा को लिखित रूप में दी गई। हाजी इखलाक खान असरफी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस चोरी की घटना में शामिल लोगों की जल्द पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Related Articles

Back to top button