नशे से रहे दूर, सुरक्षित मनाएं त्यौहार: शहपुरा पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में चलाया जागरूकता अभियान

[ad_1]
डिंडौरी8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शहपुरा थाना पुलिस मानिकपुर गांव में आयोजित होने वाली साप्ताहिक बाजार में जाकर नशा मुक्त जनजागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रभारी माइक से ग्रामीणों को नशे से नुकसान होने की जानकारी देते नजर आए।
नशे से आदमी और उसके परिवार को होता है नुकसान
मानिकपुर गांव में साप्ताहिक बाजार में लगभग दस गांव को ग्रामीण बाजार करने आते हैं। शहपुरा थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने हाथ में माइक लेकर नशे से होने वाले नुकसान की बात शुरू की तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। अखिलेश दाहिया ने ग्रामीणों को बताया कि नशा करने से व्यक्ति और उस पर आश्रित लोग जैसे परिवार के सदस्यों को नुकसान होता है। नशेड़ी व्यक्ति को शारीरिक दुर्बलता आती, वह अच्छे से काम नहीं कर पाता। परिवार में लड़ाई झगड़े शुरू हो जाते है और परिवार आर्थिक तंगी का शिकार हो जाता है। इसलिए नशे से दूर रहिये, परिवार के साथ दीपावली का त्यौहार मनाए। नशा मुक्त जनजागरूकता अभियान में शहपुरा थाने के पुलिसकर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Source link