सतना-मैहर की रोड खराब, टैक्स की हो रही वसूली: ठेका कंपनी ने कलेक्टर कोर्ट को किया गुमराह, डीएम का आदेश- मेंटीनेंस करो वर्ना रद्द कर देंगे टेंडर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • The Contract Company Misled The Collector Court, DM’s Order Do Maintenance Or Else The Tender Will Be Canceled

सतना41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सतना में मेंटीनेंस के नाम पर टोल टैक्स लगाकर पिछले काफी समय से वसूली कर रही टीबीसीएल की मनमानी पर आखिरकार प्रशासन ने संज्ञान ले ही लिया। पैसे वसूलने के बाद भी सड़क की रिपेयरिंग न करने वाली ठेका कंपनी पर सख्ती दिखाते हुए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना ने उसे अंतरिम आदेश थमा दिया है। कलेक्टर ने टीबीसीएल को 15 दिन की मोहलत देते हुए एक्शन की चेतावनी दे दी है।

सतना-मैहर-उमरिया मार्ग पर टोल टैक्स लगाकर पिछले कई वर्षों से भारी वाहनों से टैक्स वसूल रही ठेका कंपनी टीबीसीएल को सतना- मैहर मार्ग की रिपेयरिंग 18 अक्टूबर तक करनी होगी। कंपनी को इस संबंध में कार्य पूर्ण करा कर इस तारीख तक पालन प्रतिवेदन भी कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सतना अनुराग वर्मा ने टीबीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को सतना-मैहर उमरिया स्टेट हाइवे के गड्ढे भरने, साइड सोल्डर दुरुस्त करने तथा जहां भी सड़क खराब है। उसकी मरम्मत करने का आदेश दिया है। एक अंतरिम आदेश जारी कर कलेक्टर ने कहा कि यदि 18 अक्टूबर तक इस सम्बंध में कार्य पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया तो कंसेशन टेंडर की शर्तों के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर के आदेश के मुताबिक टीबीसीएल सतना-उमरिया टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड को सड़क की हालत का जिक्र करते हुए कंसेशन टेंडर की शर्त का पालन करने और सड़क मेंटेन करने पर नोटिस दिया था। कंपनी से जवाब भी तलब किया गया था। लेकिन नोटिस के जवाब में कंपनी जे कलेक्टर कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश की। उसने यह बताया कि सड़क में कहीं कोई खराबी नही है,रिपेयरिंग कराई दी गई है। लेकिन इस जवाब की तस्दीक के लिए जब स्थल निरीक्षण कराया गया तो पता चला कि सड़क में जगह-जगह गड्ढे हैं, पटरियां और साइड सोल्डर सही नही हैं।

लिहाजा कलेक्टर कोर्ट ने ठेका कंपनी के विरुद्ध अंतरिम आदेश जारी कर दिया

बता दें कि टीबीसीएल ने वसूली के लिए लोहरौरा में रेलवे की अप्रोच रोड पर भी बैरियर लगा लिया था। इस बैरियर के विरोध में सतना में जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे। ट्रांसपोर्टरों ने चकाजाम भी किया था। रेलवे ने भी रेलवे फाटक की तरफ जाने वाली अपनी अप्रोच रोड पर टीबीसीएल के बैरियर पर एतराज जताया था। प्रशासन के दखल के बाद यह बैरियर यहां से हटाया जा सका था।

टीबीसीएल बड़े और भारी वाहनो से टोल टैक्स सड़क की रिपेयरिंग के नाम पर वसूल रही है। लेकिन सतना से मैहर के बीच कहीं भी एक पैच तक रिपेयर नहीं किया है। मलेशिया कंपनी द्वारा बनाई गई यह रोड नष्ट हो चुकी है। ठेका कंपनी भी सिर्फ वसूली कर अपनी तिजोरी भर रही है। जनता ने कई बार आवाज उठाई लेकिन अब पहली बार प्रशासन इस मसले पर सख्त हुआ है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button