सतना में शरदोत्सव आज से शुरू: मंदाकिनी तट पर सजेगा मंच, चित्रकूट में बिखरेगा गीत- संगीत का जादू, मैथिली ठाकुर देंगी प्रस्तुति

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • The Stage Will Be Decorated On The Mandakini Coast, Songs Will Be Scattered In Chitrakoot The Magic Of Music, Maithili Thakur Will Perform

सतना22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में एक बार पुनः देश के नामचीन कलाकार सुर लहरियां बिखेरेंगे। मंदाकिनी तट पर ख्यातिलब्ध कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। भारत रत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के जन्मदिन पर शरदोत्सव का रंग इस बार भी कुछ अलग होगा। कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल परिसर, सुरेन्द्रपाल ग्रामोदय विद्यालय खेल प्रांगण में प्रतिदिन शाम 7 बजे से आयोजित किया जाएगा।

शरदोत्सव के आयोजक मंडल ने जानकारी देते हुये बताया कि सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव की शुरूआत 9 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन सोशल मीडिया से देश के हर-घर मे अपनी पहचान बना चुकी मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति से होगी। वहीं युवाओं में काव्य को लोकप्रिय बनाने वाले सुप्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास 11 अक्टूबर को शरदोत्सव में अपना जलवा बिखेरेंगे। शरद पूर्णिमा के दिन नानाजी के जन्मदिवस पर खीर प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम एक नजर में

प्रथम दिवस रविवार 9 अक्टूबर को मशहूर ग़ज़ल, भजन गायिका सुश्री मैथिली ठाकुर एवं साथी मधुबनी द्वारा भक्ति संध्या एवं डॉ लता सिंह मुंशी एवं साथी भोपाल द्वारा श्री राम कथा भरतनाट्यम समूह की प्रस्तुति रहेगी। 10 अक्टूबर को ऋषि विश्वकर्मा एवं साथी सागर द्वारा भक्ति संध्या तथा रोजलिन सुंदराय एवं साथी उड़ीसा द्वारा शिव शक्ति ओडिसी समूह तथा बन सिंह भाई चामायडा़ भाई राठवा एवं साथी गुजरात द्वारा राठवा जनजातीय लोक नृत्य की प्रस्तुति होगी। मंगलवार 11 अक्टूबर को प्रसिद्ध कवि और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ कुमार विश्वास एवं अन्य कई कवि काव्य पाठ करेंगे।

अलग छाप छोड़ता रहा है शरदोत्सव

चित्रकूट के विकास को कई आयामों के साथ जोड़कर देश-दुनिया को स्वावलम्बन का संदेश देने वाले राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख के जन्मदिन शरद पूर्णिमा से प्रारम्भ होने वाले तीन दिवसीय पारम्परिक एवं समकालीन कला की सांस्कृतिक संध्या ‘‘शरदोत्सव’’ प्रत्येक वर्ष एक नई छाप छोड़ रही है। राष्ट्रीय स्तर के इस सांस्कृतिक आयोजन का चित्रकूट क्षेत्र के आम जनमानस को बड़े बेसब्री से इंतजार रहता है। लोक कलाकारों के संगीत पर जब पांव थिरकते हैं तब यहां नजारा बेहद रमणीय और वातावरण बेहद खुशनुमा होता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button