NSUI ने मनाई बिरसा मुंडा जयंती: युवाओं ने लिया संकल्प, कहा- नशे से दूर रहकर समाज में लाएंगे नशा मुक्ति को लेकर जनजागृति

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jhabua
- The Youth Took A Pledge, Said Staying Away From Drugs, They Will Bring Public Awareness About Drug Addiction In The Society
झाबुआ10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई। एनएसयूआई कार्यकर्ता गोपाल मंदिर के पास एकत्रित हुए, वहा से रैली के रूप में त्रिपुरा चौराहे पर स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर माल्यार्पण किया।
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज को जागरूक कर अंग्रेजों के अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया। बिरसा मुंडा ने अंग्रेजी हुकूमत की नींव की हिलाकर रख दी। बिरसा मुंडा आदिवासी समाज की सेवा करते हुए देश को अंग्रेजों से आज़ाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी।
बिरसा मुंडा की जयंती पर युवाओं ने प्रण लिया कि आदिवासी समाज में नशामुक्ति के लिए समाज में जन जागृति लाएंगे, नशा नहीं करने देंगे और नहीं करेगें।
आदिवासी समाज नशे के कारण पिछड़ता जा रहा है इस लिए सभी युवा ये प्रयास करेंगे कि युवा नशे से दूर रहें और कोई भी आदिवासी समाज पर अत्याचार करेगा उसके खिलाफ सब मिलकर लड़ेंगे।
बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर किल्लु भूरिया, दिनेश मेडा, नरवेश अमलियार, धर्मेंद्र बामनिया, प्रकाश, सूरज, राहुल बारिया, मान सिंह सिंगाड़, कैलाश डामोर, कैलाश भूरिया, संजय डामोर, मुकेश भूरिया , पप्पू वड़खिया, प्रफुल डोडियार, खेमराज पप्पू हटिला, सुनील बबेरिया मौजूद रहे।

Source link




