सतना में पेट्रोल पंप से चोरी: कार से आए बदमाश ने काउंटर तोड़कर चुराए एक लाख रुपए, VIDEO

[ad_1]
सतना5 घंटे पहले
नेशनल हाईवे पर स्थित एक पेट्रोल पंप में रात में घुसे कार सवार चोर ने काउंटर तोड़ कर एक लाख रुपए से अधिक कैश चोरी कर लिया। चोरी की वारदात को अंजाम देता चोर सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है। घटना की शिकायत रामपुर थाना पुलिस से की गई है।
नेशनल हाईवे पर रामपुर बाघेलान- बेला के बीच स्थित पेट्रोल पंप ओम फिलिंग स्टेशन में बीती रात लगभग ढाई बजे घुसे चोर ने काउंटर तोड़ कर 1 लाख 3 हजार 427 रुपए चोरी कर लिए। जिस वक्त यह घटना हुई पेट्रोल पंप पर तीन कर्मचारी शेषमणि शुक्ला, अतुल विश्वकर्मा और राजकुमार साकेत मौजूद थे। वे सो रहे थे। चोरी का पता तब चला जब तड़के 4 बजे एक कर्मचारी की नींद खुली और वह अंदर गया। काउंटर का लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखे पेट्रोल-डीजल की बिक्री के 103427 रुपए गायब थे।
रात ढाई बजे वारदात
पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए तो उसमें रात करीब ढाई बजे एक कार सवार युवक अंदर आते और कैश काउंटर का लॉक पेचकस से तोड़ कर नकदी चोरी करते नजर आया। पेट्रोल पंप के मैनेजर शिवदत्त पांडेय ने पुलिस को बताया कि यही युवक इस घटना को अंजाम देने के पहले रात 2 बजकर 10 मिनट पर भी पेट्रोल पंप के अंदर आता दिखाई पड़ा। उस वक्त उसने कार खड़ी कर पानी लिया और फिर कार लेकर रीवा की तरफ जाता हुआ फुटेज में दिखाई पड़ा।

सतना की तरफ से आई गाड़ी
इसके बाद वह फिर लौटा और चोरी की वारदात को अंजाम दे गया। इस बार उसकी गाड़ी सतना की तरफ से पेट्रोल पंप में आती कैमरों में कैद हुई है। घटना की शिकायत मैनेजर शिवदत्त पांडेय ने रामपुर थाना में की है।पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे गए हैं, जिसमें कार और उसमे सवार हो कर आए चोर की शक्ल साफ नजर आती है।


Source link