सतना में खूनी संघर्ष: दो पक्षों में चली कुल्हाड़ी, पति-पत्नी समेत 5 घायल; ठेला लगाने को लेकर हुआ था विवाद

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Ax Struck In Two Sides, 5 Injured Including Husband And Wife; There Was A Dispute Regarding The Jamming
सतना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सिजहटा में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष हो गया। इसमें पति-पत्नी समेत दोनों पक्षों के 5 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिजहटा में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट के बीच कुल्हाड़ियां भी चलीं। विवाद सड़क पर ठेला लगाने को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहा था। शुक्रवार को बात कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया।
इस घटना में एक पक्ष के राकेश साकेत (35) और उसकी पत्नी लक्ष्मी साकेत (30) को चोट आई हैं, जबकि दूसरे पक्ष के राजेश चौधरी (49), उसकी पत्नी शिमला चौधरी (47) और नीलम चौधरी पति जय चौधरी (27) घायल हुए हैं।
घायल लक्ष्मी साकेत का आरोप है कि सुबह जब वह मजदूरी करने जा रही थी तभी दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उस पर कुल्हाड़ी से वार किया। चीख पुकार सुन कर पति राकेश साकेत दौड़ा तो उसे भी मारा गया। उधर, दूसरे पक्ष के राकेश साकेत का कहना है कि शिमला सड़क पर ठेला लगाती है। जिस पर राकेश और उसकी पत्नी आपत्ति जताते हैं।
कई बार पहले भी कहा सुनी हुई है। आज भी इसी बात पर राकेश और लक्ष्मी ने विवाद शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे। मारपीट करने वालों में राकेश का बेटा ऊदल तथा कई अन्य लोग भी शामिल थे। घायलों का इलाज जिला अस्पताल सतना में चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान लिए हैं और प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।
Source link