सतना जा रहा तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने जब्त किया 27 मवेशियों से भरा ट्रक, बरामद मवेशियों के शरीर पर चोटों के निशान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- Police Seized A Truck Full Of 27 Cattle, Marks Of Injuries On The Body Of The Recovered Cattle
सतना4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सतना पुलिस ने मवेशियों से लोड एक वाहन ड्राइवर को तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में क्रूरता तरीके से 27 मवेशियों को बरामद किया।
10 भैंस और 17 पड़वा जब्त
जानकारी के मुताबिक, मैहर थाना पुलिस ने गुरुवार को देर रात घेराबंदी कर ट्रक उसमें लोड 10 भैंसों और 17 पड़वा को जब्त कर लिया। इस मामले में 24 साल के सूरज कोल नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना के समय यही व्यक्ति ट्रक चला रहा था। यह ट्रक सतना के रहने वाले रजा खान के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस ने वाहन मालिक और ड्राइवर दोनों के खिलाफ 11 डी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जानवरों के शरीर पर मिले चोट के निशान
टीआई मैहर संतोष तिवारी ने बताया कि बदेरा तरफ से एक ट्रक में मवेशी लोड कर मैहर के रास्ते सतना ले जाए जाने की सूचना मिली थी। एएसआई रणजीत सिंह और आरक्षक जय बागरी व संजय तिवारी ने बाइपास पुल सरला नगर के पास ट्रक को रोक कर जांच की।
पूछताछ में ड्राइवर भी सही जानकारी देने और कागजात पेश करने के बजाय गोलमोल जवाब देने लगा। पुलिस ने जिन जानवरों को ट्रक से बरामद किया है, उनमें से कुछ के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने ट्रक और मवेशी दोनों को जब्त कर लिया है। टीआई ने जानकारी दी कि वाहन से उतारे गए मवेशियों के चारा-पानी का इंतजाम करा दिया गया है।
Source link