सतना के जयस्तंभ चौक पर मारपीट; VIDEO: नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने दुकानदार को सड़क पर पटककर पीटा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- The Anti encroachment Squad Of The Municipal Corporation Beat Up The Shopkeeper On The Road
सतनाएक घंटा पहले
सतना शहर के जयस्तंभ चौक में गुरुवार की शाम नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते के कर्मचारियों ने एक फुटपाथी दुकानदार को सड़क पर पटक कर पीटा। दुकानदार चिल्लाता रहा, लेकिन निगम के कर्मचारियों का न तो दिल पसीजा और न ही उनके हाथ रुके। घायल दुकानदार को जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। इस मामले में निगम के जिम्मेदारों का तर्क है कि फुटपाथी शराब पीए था और निगम की टीम से भिड़ गया।
नगर पालिक निगम सतना का अतिक्रमण विरोधी दस्ता गुरुवार की शाम जयस्तंभ चौक में रुटीन गश्त पर निकला था। निगम के दस्ते को देख फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदार, ठेले वालों सब मे हड़कंप मच गया। वो अपना सामान समेटने-हटाने और भागने लगे। दिनेश कुमार साकेत ने ऐसा नहीं किया। वह वहीं खड़ा रहा और निगम कर्मियों को देखता रहा। इसी बीच कहासुनी शुरू हुई तो दिनेश ने गालियां देना शुरू कर दी। इसके बाद निगम की टीम में शामिल कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया और वे पकड़ कर उसकी पिटाई करने लगे। नगर निगम कर्मियों ने दिनेश को जमकर पीटा। वहां मौजूद लोगों ने निगम कर्मियों की सरेआम इस गुंडागर्दी का वीडियो बना लिया।

निगम की टीम से की गाली-गलौज
उधर इस मामले में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला का कहना है कि जयस्तंभ चौक पर सब्जी की दुकानें प्रतिबंधित की गई हैं। बावजूद इसके लोग वहां सड़क पर दुकान सजा कर बैठ जाते हैं, जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित होती है। इसलिए वहां दस्ता रूटीन गश्त पर जाता है। गुरुवार को जब टीम पहुंची तो एक फुटपाथी शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए निगम कर्मियों से भिड़ गया। वह निगम के ट्रक को पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी देने लगा। उसकी शिकायत भी सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
पलटा देते हैं ठेले
नगर निगम के दस्ते की इस टीम से पटरी पर व्यवसाय करने वाले परेशान हैं। उनका कहना है कि इस टीम का उद्देश्य जब्ती से कहीं ज्यादा नुकसान करने पर रहता है। सड़क की पटरियों पर ठेले लगाने वालों का कहना है कि नगर निगम उनसे बाजार बैठकी भी वसूलता है। दस्ता कार्रवाई भी उन्हीं के खिलाफ करता है। रिकवरी वैन पर सवार हो कर आने वाली टीम के सदस्य चाट-फुल्की और फल वालों के ठेले पलटा भी देते हैं। हालांकि कई स्थानों पर इन्हें स्थान निर्धारित कर व्यवस्थित भी अतिक्रमण दस्ते ने कराया है।

अस्पताल में भर्ती दिनेश कुमार साकेत।
Source link