Chhattisgarh

सतनामी समाज की बेटियों ने रचा इतिहास: सृष्टि और पायल की शानदार सफलता

कोरबा, 09 मई 2025। शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय सिंगापुर की दो होनहार छात्राओं सृष्टि कांत और पायल कांत ने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। सृष्टि कांत ने 96.5% अंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है, जबकि उनकी बहन पायल कांत ने 93.33% अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का परिचय दिया है।

सृष्टि कांत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता और समाज के वरिष्ठजनों के आशीर्वाद को दिया है। वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं और समाज की सेवा करना चाहती हैं। वहीं, पायल कांत ने कहा कि वह जज बनना चाहती हैं और समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहती हैं।अ

खिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उन्होंने दोनों छात्राओं के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने दोनों छात्राओं को पुष्प माला, मेडल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।जांगड़े ने कहा कि दोनों छात्राएं निश्चित रूप से सतनामी समाज को गौरवान्वित कर रही हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगी। इस दौरान पार्षद रामगोपाल कुर्रे, जे के लहरे, पुष्कर अदिल, अश्वनीकांत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बधाई देने वालों में शामिल:- अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े,पार्षद रामगोपाल कुर्र, जे के लहरे- पुष्कर अदिल-अश्वनीकांत,अशोक पाटले,नरेश टंडन, राजेश लहरे,सूरेश धारी, दिनेश कुर्रे,भुवनेश्वर कुर्रे, दादू लाल मनहर, डॉक्टर रोहित वारे,नरेंद्र कुमार भारद्वाज,सुरेश महिलांगे,रामायण रात्रे,अश्विनी नंद।

दोनों छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button