सतनवाड़ा थाना का मामला: शौक को पूरा करने डैम के गेस्ट हाउस से चुराए 6 ब्रांड न्यू ऐसी, बेचने की फिराक में थे, पकड़े गए चार चोर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • To Fulfill The Hobby, 6 Brand New Aisi Stolen From The Guest House Of The Dam, Were Trying To Sell, Four Thieves Were Caught

शिवपुरी25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवपुरी के अटल सागर बांध (मनीखेड़ा डैम) के वीआईपी गेस्ट हाउस में लगाए जाने के लिए लाए गए 13 ऐसी की यूनिटों में से 6 ऐसी की यूनिट को बिते 2-3 सितंबर की रात चोरों ने चोरी कर लिया था। इसकी शिकायत सतनवाड़ा थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

ऐसी यूनिट को बेचने की फिराक में थे चोर

चोरों की तलाश सतनवाड़ा थाना पुलिस की ओर से की जा रही थी तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि 4 चोर एसी की यूनिटों को बेचने की फिराक में है। जिसके लिए वह ग्राहकों को तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने थाना सतनवाड़ा क्षेत्र के ग्राम धमकन के रहने वाले रामबीर पिता शुगर सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष से पूछताछ की, तो उसने चोरी करने की बात स्वीकार ली।

इसके अतिरिक्त रामवीर ने अपने तीन अन्य साथी शुभम शाक्य पिता बृंदावन शाक्य उम्र 21 वर्ष निवासी फक्कड़ कॉलोनी शिवपुरी, दीपक पुत्र करण सिंह बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी मणिखेड़ा, पुष्पेंद्र पिता पूरन सिंह गुर्जर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धमकन के शामिल होने की बात कही।

पुलिस ने जब चारों चोरों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, चारों चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के बताए गए, ठिकाने से पांच ऐसी यूनिटों को बरामद कर लिया। पूछताछ में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की वजह अपने शौक को पूरा करना बताया।

चोरी का खुलासा करने में थाना प्रभारी सतनवाडा उनि.दिनेश सिहं नरवरिया, सउनि.बंजरग सिहं जादौन, प्रआर.134 सुरेन्द्र सिहं सुमन, आरक्षक 226 जितेन्द्र धाकड, आरक्षक 155 राजकमल, आरक्षक 900 अनिल गुर्जर, आरक्षक 542 शुभम सिहं, आरक्षक 209 ब्रजमोहन धाकड, आरक्षक 352 महेश, आरक्षक 1139 विनोद राठोर, आरक्षक 1138 राहुल सिहं, आरक्षक 1034 दीपक किरार, आरक्षक 988 प्रशांत जादौन थाना सतनवाडा की भूमिका रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button