सडक़ हादसे में युवक की मौत!: चौरई में ट्रैक्टर ने बाईक सवारों की मारी टक्कर, एक की मौत, परिजनों ने जताया था हत्या का संदेह

[ad_1]
छिंदवाड़ा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चौरई के थावरी निवासी एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। दरअसल पूरी घटना रविवार रात की बताई जा रही है। थावरी निवासी रूपेश अपने दोस्त अनिरूध्द और दीपचंद के साथ बाईक से गांव की तरफ लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक तीनों दोस्त ग्राम बोरियाढाना से देर रात थावरी आ रहे थे ।
तभी मेंहगोरा के बीच में उन्हे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी ऐसे में रूपेश बुरी तरह से घायल हो गया। घायल होने के बाद रूपेश बेहोश हो गया ऐसे में उसके दोस्त कुछ देर तक बाईक में बैठाकर मेंहगोरा तक लाए वहीं यहां खेत में चल रहे नोजल पाईप के पानी से उन्हे होश में लाने का प्रयास करने लगे तभी उसकी सांसे थम गई।
ऐसे में अनिरूध्द और दीपचंद उसे मृत अवस्था में मौके पर छोडक़र घर आ गए। सुबह जब मृतक की लाश मिली तो परिजनों ने इसे हत्या करार दिया, लेकिन पुलिस ने दोनों दोस्तों से सघनता से पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर लिया है
इसलिए परिजनों ने जताया संदेह
दरअसल मृतक के परिजनों का कहना था कि जिस जगह रूपेश का शव मिला था वहां सड़क हादसे के कोई निशान नहीं थे, ऐसे मेें पुलिस ने जांच के आधार पर छानबीन की तो पता चला कि जहां पर हादसा हुआ था, वहां पर उसके दोस्तो ने रूपेश को बाईक में बैठाकर थोड़ी दूर लेकर आ गए थे, इसलिए हादसे की जगह अलग थी।
Source link




