जुन्नारदेव में अवैध निर्माण पर चला मामा का बुलडोजर: जुन्नारदेव में अवैध निर्माण पर चला मामा का बुलडोजर एंटी माफिया मुहिम के तहत हाईवे के किनारे किए अवैध कब्जे को तोड़ा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • The Uncle’s Bulldozer On Illegal Construction In Junnardev Broke The Illegal Occupation On The Side Of The Highway Under The Anti mafia Campaign

छिंदवाड़ा27 मिनट पहले

मध्यप्रदेश में एंटी माफिया अभियान के अंतर्गत जुन्नारदेव के समीप दातलावादी में हाइवे सडक़ किनारे वार्ड क्रमांक 18 में शासन की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण करने वाले माफिया पर मामा शिवराज का बुलडोजर चला है। ज्ञात होवे कि जाकिर उर्फ जफ्फू कबाड़ी के विरुद्ध जुन्नारदेव थाने में चोरी मारपीट, एक्सीडेंट की धाराओं में मामला दर्ज है। आदतन अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण रौब और दबंगई दिखाकर 06 हजार वर्ग फीट की सरकारी भूमि पर कब्जा करके मकान निर्माण कराया था।

जिसपर प्रशासन ने एंटी माफिया अभियान के तहत 2 जेसीबी की मदद से पक्के निर्माण को जमींदोज किया गया। एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे ने बताया कि सरकारी मद की खसरा नं 414/2 की 06 हजार वर्गफुट भूमि को अवैध तरीके से कब्जा कर पक्का निर्माण किया गया था। जिसे प्रशासन ने हटाकर माफिया के बंधन से जमीन मुक्त कराई गई है।
तहसीलदार के साथ था भारी पुलिस बल मौजूद
इस कार्यवाही में तहसीलदार रेखा देशमुख,एसडीओपी केके अवस्थी,के साथ टीआई जुन्नारदेव बृजेश मिश्रा,तामिया थाना प्रभारी प्रीतम सिंह तिलगाम, नवेगांव थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय, दमुआ टीआई ओमेश मार्को डुंगरिया चौकी प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप यादव, अंबाडा चौकी प्रभारी दीपा ठाकुर, राजस्व निरीक्षक एम आर कुमरे,विधुत विभाग जेई सुंदर आहके, पटवारी और उपनिरीक्षक प्रेम चंद राठी, परि महिला एसआई अनिता सराटे, एएसआई शरद मालवी,पीएस ठाकुर, सुनील वाडिवा,पुलिस उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button