रायसेन में एसडीएम और तहसीलदार ने किया खाद: गोदाम का निरीक्षण, डीएपी पर्याप्त मात्रा में यूरिया की लग रही रेक, सर्वर डाउन होने से बड़ी परेशानी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- Inspection Of Warehouse, Rake Of Urea In Sufficient Quantity Of DAP, Big Problem Due To Server Down
रायसेन40 मिनट पहले
इस समय किसानों को खाद की आवश्यकता पड़ रही है। ऐसे में किसान परेशान ना हो और कहीं खाद की कालाबाजारी तो नहीं हो रही इसी लिए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर गुरुवार दोपहर को रायसेन शहर के भोपाल मार्ग पर स्थित खाद गोदाम पर एसडीएम एलके खरे और तहसीलदार अजय प्रताप पटेल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। यहां उन्होंने पहुंचकर किसानों से चर्चा की वहीं कई किसानों द्वारा बताया गया कि डीएपी तो मिल रहा है। आवश्यकता यूरिया की लग रही है।
इस पर एसडीएम एलके खरे द्वारा किसानों को समझाइश दी। गई कि अभी किसान भाई स्टॉक न करें जितनी मात्रा की आवश्यकता लग रही है। उतनी मात्रा में ही यूरिया लें जिससे अन्य किसानों को भी यूरिया मिल सके। वहीं किसानों को जैविक खाद बनाने के लिए एसडीएम द्वारा प्रेरित भी किया। खाद गोदाम पर पहुंचे किसानों ने बताया कि कल और आज सर्वर डाउन होने से उनको खाद नहीं मिल पा रहा। एसडीएम का कहना है कि यह तो टेक्निकल परेशानी है। जल्द ही इस समस्या का समाधान भी हो जाएगा।
Source link