सड़क हादसे में पूर्व विधायक घायल: लांजी-आमगांव मार्ग पर हुआ हादसा, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

[ad_1]

बालाघाट11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लांजी-आमगांव मार्ग पर सड़क हादसे में लांजी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भागवत भाऊ नागपुरे घायल हो गए। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, भागवत भाऊ नागपुरे अपने निवास ग्राम बापडी से लांजी तहसील कार्यालय अपने व्यक्ति गत कार्य से आ रहे थे, जो कि कारंजा पावर हाऊस में किसी कार्य से रुके हुए थे।

कुछ देर रुक कर जब वापस अपने वाहन बोलेरो (एमपी 50 बीसी 1069) में बैठने ही जा रहे थे। तभी आमगांव की ओर से तेज रफ्तार वाहन (एमपी 50 सी 6112) ने उन्हें टक्कर मार दी। यह कार दहेगांव निवासी घोरमारे के नाम पर पंजीकृत है। घटना स्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए पूर्व विधायक भागवत भाऊ नागपुरे को टक्कर मार दी।

इस हादसे में भागवत भाऊ गंभीर रूप से घायल होकर मुर्छित हो गए। जिनका कारंजा में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हीं के वाहन से गोंदिया के अग्रसेन अस्पताल ले गए। जहां उनका संपूर्ण उपचार हुआ। उपचार के बाद डॉक्टर ने भागवत भाऊ नागपुरे को आराम करने घर पर सलाह दी। भागवत भाऊ नागपुरे ने घटना को लेकर पुलिस थाना लांजी में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। पुलिस ने मौका स्थल पर पंहुचकर वाहन जब्त किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button