सड़क सुरक्षा माह में बलौदा क्षेत्र में विशेष अभियान : ड्राइवरों-हेल्परों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

जांजगीर-चांपा। जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 37वें सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस एवं बलौदा पुलिस द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार 7 जनवरी 2026 को बलौदा क्षेत्र के रेडियंट एवं महावीर दोनों कोल वासरी में विशेष यातायात जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम 1 जनवरी 2026 से प्रारंभ सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री उदयन बेहार के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक वाहनों के चालकों एवं हेल्परों के स्वास्थ्य की जांच कर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना तथा उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों एवं हेल्परों का आंखों का परीक्षण (आई टेस्ट) और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (फिजिकल टेस्ट) कराया गया। स्वास्थ्य जांच में आंखों की रोशनी, ब्लड प्रेशर, शारीरिक फिटनेस सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं की जांच की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वाहन चालक पूरी तरह फिट होकर वाहन चला रहे हैं।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक मनोहर सिन्हा, थाना प्रभारी बलौदा एवं निरीक्षक लालन पटेल, यातायात द्वारा उपस्थित चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, नियमित स्वास्थ्य जांच कराने तथा हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपायों को अनिवार्य रूप से अपनाने की समझाइश दी गई। साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए यातायात संबंधी पंपलेट का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में वाहन चालक एवं हेल्पर उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस प्रकार के जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और सुरक्षित यातायात का वातावरण निर्मित हो सके।




