सड़क पर मृत पड़ी गाय से टकराई बाइक: तीन लोग घायल एक की हालत गंभीर, दिनारा रोड कपाली आश्रम की घटना

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • Three People Injured, One Is In Critical Condition, Incident Of Dinara Road Kapali Ashram

दतिया42 मिनट पहले

दतिया-दिनारा रोड पर कपाली आश्रम के पास सड़क पर मृत पड़ी गाय से टकराकर बाइक सवार तीन व्यक्ति गिर गए। तीनो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें राहगीरो ने जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया।​​​​​​दिनारा निवासी 37 वर्षिय गुलाब कुशवाहा बाइक पर सवार होकर अपने दो साथी लक्ष्मण यादव (46) और मेहरबान कुशवाहा (48) के साथ दतिया के गांव लारायटा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां सोमवार रात करीब 11 बजे तेरवी के भोज में जा रहे थे।

रास्ते में कपाली आश्रम के पास सड़क पर मृतक पड़ी गाय से बाइक टकरा गई। इस हादसे में तीनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां तीनों का उपचार जारी है। वही गुलाब कुशवाहा को सिर, मुंह, हाथ मे गम्भीर चोट आई है। जिसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button