Chhattisgarh
सड़क पर बिखरी मछलियों को लूटने टूटी भीड़… मौके पर पहुंची पुलिस…
महासमुंद,03 दिसंबर । जिले के कौहाकुडा तेन्दुकोना के बीच हुआ हादसा मछलियों से भरी पिकअप पलटी तो सड़क पर बिखरी मछलियों को उठाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। यह घटना तेन्दुकोना क्षेत्र का मामला है। हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची। स्थिति को नियंत्रण में लिया सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित हुआ।
Follow Us