Chhattisgarh

सड़क किनारे मिली खून से सनी लाश, हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच

कबीरधाम। कवर्धा जिले में शनिवार सुबह एक शादीशुदा व्यक्ति की खून से सनी लाश गांव में सड़क किनारे पड़ी मिली है। ये मामला जिले के कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम मझोली का है।  पुलिस ने बताया कि शव की पहचान गांव के ही रहने वाले बुधराम गोड़ उम्र 40 साल के रूप में हुई है। मृतक बुधराम मध्यप्रदेश का निवासी था जो पिछले 10 वर्षों से पत्नी के साथ अपने ससुराल मंझोली नवापारा में रहता था। जब ग्रामीणों ने आज सुबह पीड़ित की लाश देखी तो पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

पुलिस ने कहा कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है और शरीर में कई जगह चोट के निशान है। मृतक के तीन बच्चे भी है। फिलहाल पुलिस शव का पीएम कर परिजनों को सौंपा गया है। मामले की जांच पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे करने की बात पुलिस ने कही है।

Related Articles

Back to top button