सतना में फिर मिले स्क्रब टाइफस के मरीज: 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, अब तक सामने आ चुके 74 केस

[ad_1]
सतनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

चूहों और पिस्सुओं का कहर सतना में जारी है। इनके जरिए फैलने वाले स्क्रब टाइफस के संक्रमण ने सतना में हड़कंप मचा रखा है। स्क्रब टाइफस के 31 और नए केस जिले में सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। ऐसा पहली बार है। जब एक साथ इतनी बड़ी तादाद में इस संक्रमण के केस मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, सतना जिले में स्क्रब टाइफस के 31 नए केस पाए गए हैं। संक्रमण के शिकार होने वालों में सर्वाधिक 28 पीड़ित सोहावल ब्लॉक के हैं। जबकि 3 केस अर्बन एरिया में मिले हैं। इन 31 नए केसों के साथ अब सतना जिले में स्क्रब टाइफस के पेशेंटों की संख्या कुल 74 हो गई है। इसके पहले भी 43 केस चिन्हित हो चुके थे। इस संक्रमण के कारण जिले में एक युवती की मौत भी हो चुकी है।
बताया जाता है कि सतना से 90 सेंपल जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए थे। इन सैंपलों की जांच पिछले 10 दिनों से एम्स में टेस्टिंग किट खत्म हो जाने के कारण नहीं हो पा रही थी। अब जब जांच रिपोर्ट सतना पहुंची तो 31 नए केसों की पुष्टि ने हड़कंप मचा दिया। सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने एपिडेमियोलॉजिस्ट समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को टीम लगा कर पीड़ितों के आसपास सर्वे कराने और सेम्पलिंग कराने के निर्देश दिए हैं।
Source link