सटोरियों मुरलीधर खत्री गिरफ्तार: लंबे समय से अपने तीन बेटों के साथ था फरार, पुलिस अब तलाश रही है आरोपी के बेटों को

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Was Absconding With His Three Sons For A Long Time, The Police Is Now Looking For The Sons Of The Accused
जबलपुर13 मिनट पहले
इंटरनेशनल सटोरिया सतीश सनपाल के साथ मुरलीधर खत्री को आज जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। मुरलीधर खत्री पर 5 हजार रूपए का ईनाम घोषित था। ओमती थाना पुलिस ने सट्टेबाज मुरलीधर खत्री को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही हैं। आरोपी मुरलीधर खत्री जबलपुर का कुख्यात सट्टेबाज हैं जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
हाल ही मुरलीधर खत्री ने अपने बेटे दिलीप खत्री और अन्य लोंगों के साथ मिलकर सट्टे में हारी हुई रकम और उसका ब्याज वापस न करने को लेकर चावला रेस्टोरेंट के मालिक मनिंदर सिंह कंधरी और उसके बेटे को धमकी देकर रजिस्ट्री करवा ली थी। मनिंदर सिंह कंधरी की शिकायत पर 24 मई को थाना ओमती मे मुरलीधर खत्री के बेटे दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री एंव हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। ओमती थाना पुलिस ने मुरलीधर खत्री को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अभी भी दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री, विक्की उर्फ हरीश मनानी, अंकित उर्फ छुट्टू पमनानी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं।
मुरलीधर खत्री ने 9 जुलाई को एक मामले के जमानत के विरोध करने पर मनिंदर सिंह कंधरी को कोर्ट के बाहर गाली गलौज कर केस वापस लेने की धमकी भी दी। मुरलीधर खत्री जो वर्ष 2004 से लगातार सट्टे के कारोबार मे लिप्त है। उसके कहने पर ही मनिंदर सिंह कंधारी के लडके जसलीन कंधारी को सट्टा खिलवा कर, हारे हुए सट्टे की रकम पर अधिक ब्याज लगाकर डराया धमकाया और फिर जान से मारने की धमकी देकर चावला रेस्टोरेंट की रजिस्ट्री करवा ली।ओमती थाना पुलिस ने 5000 रुपए के ईनामी मुरलीधर खत्री को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी भी उसके बेटे दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री सहित विक्की उर्फ हरीश मनानी, अंकित उर्फ छुट्टू पमनानी फरार है।
Source link