शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम: निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शासकीय कार्यालयों का भ्रमण

[ad_1]

हरदा38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्कूल के विद्यार्थी दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा जिलाधीश कार्यालय, नपा परिषद, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन , नेहरू पार्क , वाइट फ्रेश दूध डेयरी, मैदा मिल, पर भ्रमण किया गया। इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। साथ ही विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराना था। प्रैक्टिकल लर्निंग के माध्यम से बच्चे ज्यादा से ज्यादा सीख पाएं, उनमें टीम भावना और सामाजिकता का विकास हो।

इन्हीं सब उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए परियोजना कार्य के तहत यह सभी शैक्षिक भ्रमण संपन्न कराए गए। सभी विद्यार्थी प्रोजेक्ट वर्क के तहत अपना-अपना प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत करेंगे। कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर जयप्रकाश सैयाम ने 2 घंटे तक बच्चों को सभी प्रशासनिक शाखाओं का भ्रमण कराया और पूरी प्रशासनिक कार्य प्रणाली को विस्तार से समझाया। नपा परिषद में नपाध्यक्ष भारती कमेड़िया और सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव द्वारा बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान किया गया ।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजू कमेड़िया ने बताया जनप्रतिनिधि किस प्रकार चुने जाते हैं, कैसे कार्य करते हैं, जनता की सेवा किस प्रकार की जाती है, ऐसी और भी अनेक जिज्ञासाओं को शांत करते हुए उन्होंने पूरी नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button