JSPL यार्ड से लाखों का वेस्ट मटेरियल चोरी का खुलासा, कोतररोड़ पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार

रायगढ़, 3 नवंबर। जेएसपीएल कंपनी के डम्प यार्ड से लाखों रुपये के लोहे के वेस्ट मटेरियल की चोरी के मामले में कोतररोड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो ट्रेलर, तीन मोबाइल और करीब 68 टन लोहे का वेस्ट मटेरियल जब्त किया है। जब्त संपत्ति की कुल कीमत 1 करोड़ 20 लाख 36 हजार 600 रुपये बताई गई है।
मामले में जिंदल स्टील लिमिटेड पतरापाली रायगढ़ के महाप्रबंधक (जनसंपर्क) हेमंत वर्मा ने 1 नवंबर को थाना कोतररोड़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार ग्राम कलमी स्थित कंपनी के डम्प यार्ड में लोहे का वेस्ट मटेरियल (एक्रिशन) रखा हुआ था। 26 अक्टूबर को जांच के दौरान सब कुछ सुरक्षित पाया गया था, लेकिन 1 नवंबर को यार्ड पहुंचने पर बड़ी मात्रा में मटेरियल गायब मिला। इस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध क्रमांक 446/2025 धारा 303(2)(बी) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन और डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि रायगढ़ शहर के एनएच-49 किनारे दो ट्रेलर खड़े हैं जिनमें लोहे का स्क्रैप लोड है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम कुशलराम यादव, शंभू यादव और लक्की कंवर बताया और चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी शंभू यादव के कब्जे से ट्रेलर क्रमांक CG-10-BT-1044 (कीमत 60 लाख रुपये), उसमें लोड 31,560 किलोग्राम वेस्ट मटेरियल (कीमत 9 हजार रुपये) और एक मोबाइल फोन बरामद किया। आरोपी कुशलराम यादव से ट्रेलर क्रमांक CG-10-BC-5505 (कीमत 60 लाख रुपये), उसमें लोड 37,720 किलोग्राम वेस्ट मटेरियल (कीमत 12,600 रुपये) तथा एक विवो मोबाइल जब्त किया गया। तीसरे आरोपी लक्की कंवर से एक वनप्लस मोबाइल बरामद किया गया। कुल जब्त संपत्ति का मूल्य 1 करोड़ 20 लाख 36 हजार 600 रुपये है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कुशलराम यादव (36 वर्ष) निवासी सिंगधौरा, थाना जैतहरी जिला अनुपपुर (म.प्र.), शंभू यादव (29 वर्ष) निवासी रतनपुर जिला बिलासपुर तथा लक्की कंवर (20 वर्ष) निवासी कलमी थाना कोतररोड़ जिला रायगढ़ के रूप में हुई है। तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 नवंबर को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस का मानना है कि यह एक संगठित चोरी गिरोह की गतिविधि है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक करूणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक, चूड़ामणी गुप्ता और राजेश खांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।










