Chhattisgarh
सक्ती : मोदी की आमसभा के बीच स्केच लेकर खड़ी बच्ची पर अचानक पड़ी प्रधानमंत्री की नजर, बोले – “बेटी नाम और पता लिख दो, फिर मैं तुम्हे चिट्ठी लिखूंगा”

कोरबा/ सक्ती, 23 अप्रैल । लोकसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे पीएम मोदी ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान एक बच्ची पीएम की स्केच काफी देर तक लहराती रही.
भाषण दे रहे पीएम की नजर जैसे ही बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने वो स्केच अपने पास मंगवा ली.
पीएम मोदी ने भाषण के दौरान बच्ची से पूछा कि क्या ये स्केच मेरे लिए लेकर आई हो. बच्ची ने हां में जवाब दिया तो पीएम ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से वो स्केच अपने पास लाने को कहा. साथ ही पीएम ने बच्ची से कहा कि स्केच के पीछे अपना नाम और पता लिख देना, मैं तुम्हें चिट्ठी लिखूंगा.
Follow Us