सक्ती में प्रधानमंत्री आवास को लेकर भाई ने की भाई की हत्या

सक्ती। बाराद्वार थाना अंतर्गत जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत अकलसरा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां पर प्रधानमंत्री आवास को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया, जिसमें एक भाई ने दूसरे की हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परशुराम शिकारी के नाम से प्रधानमंत्री आवास निकाला गया था। इसमें धनीराम, मनीराम और समारू पिता परसराम शिकारी के नाम थे। धनीराम अपने पिता के प्रधानमंत्री आवास को बनाना चाहता था, जिसे लेकर मनीराम और धनीराम में घर के आंगन में गाली गलौच हुई।
इस दौरान तैश में आकर धनीराम ने मनीराम को टांगी से अनेक बार हमला किया, जिससे मनीराम की मौत हो गई। इसके बाद, लाश को घर की परछी में लाया गया, जहां मनीराम की पत्नी और पुत्र ने देखा।
मृतक की पत्नी और पुत्र द्वारा हल्ला करने पर लोगों को जानकारी हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।