सक्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 11 किलो गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

सक्ती, 19 जुलाई 2025। सक्ती पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 किलो गांजा सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गुलाब देवांगन और उत्तम श्रीवास हैं।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश पर सक्ती पुलिस ने अवैध जुआ/सट्टा तथा नशे के कारोबारियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया था। इसी अभियान के तहत सक्ती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कूटी वाहन में दो व्यक्ति गांजा लेकर रायगढ़ से सक्ती की ओर आ रहे हैं।
सूचना पर सक्ती पुलिस ने नेशनल हाईवे रोड पर घेराबंदी की और स्कूटी वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर 11 किलो गांजा बरामद हुआ। गांजा की कीमत 1.10 लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक टीवीएस जुपिटर स्कूटी, दो मोबाइल फोन और 2.30 लाख रुपये की संपत्ति भी बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में सक्ती पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।