संसद में धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, BJP की शिकायत पर पुलिस का एक्शन

नई दिल्ली I संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की के मामले में दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ दो बीजेपी सांसदों को घायल करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. यह शिकायत बीजेपी सांसद हेमांग जोशी, अनुराग ठाकुर और बंसुरी स्वराज की ओर से दर्ज कराई गई. बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश से लेकर भारतीय न्याय संहिता की 6 अन्य गंभीर धाराओं में शिकायत दी थी.
बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी द्वारा की गई धक्का-मुक्की में उनके दो सांसदों को चोट लग गई, जो आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ने एक दूसरे के सांसदों के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी.
वहीं बीजेपी की महिला सांसद ने राहुल के अशोभनीय व्यवहार की शिकायत राज्यसभा चेयरमैन से की है. नागालैंड की सांसद फांगनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) ने कहा कि मैं शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रही थी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहुत करीब आकर खड़े हो गए. मैं अनकंफर्टेबल हो गई थी. राहुल गांधी मेरे ऊपर चिल्लाने लगे.