National

संसद के शीतकालीन सत्र में पहुंची ज्योत्सना महंत ने कांग्रेस प्रभारी सुश्री शैलजा से की भेंट मुलाकात

नई दिल्ली । संसद का प्रारंभ हुए शीतकालीन सत्र में बुधवार को भाग लेने पहुंची कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुश्री शैलजा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने पर दिल्ली में मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुश्री शैलजा एआईसीसी के स्टेरिंग कमेटी के सदस्य सहित हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बतौर अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुकी हैं। उनके दीर्घ संगठनात्मक क्षमता का लाभ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संगठन व कार्यकर्ताओं को मिलेगा। कोरबा सांसद श्रीमती महंत ने दिल्ली में सुश्री शैलजा से मुलाकात कर संगठन संबंधी अनेक विषयों पर चर्चा की। संसद का 7 दिसंबर को प्रारंभ हुए शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक चलने की संभावना है, जिसमें कोरबा साँसद मौजूद रहेंगी !

Related Articles

Back to top button