निवाड़ी में नशा मुक्ति अभियान: ग्रामीणों ने की पुलिस की मदद, सैकड़ों लोगों ने जंगल में शराब भट्टी तोड़ी; भीड़ को देख आरोपी फरार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- Villagers Helped The Police, Hundreds Of People Broke Liquor Kilns In The Forest; The Accused Fled After Seeing The Crowd.
निवाड़ी8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी जिले में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत मंगलवार सुबह पुलिसिंग का श्रेष्ठ उदाहरण भेलसा के जंगलों में देखने को मिला। पृथ्वीपुर पुलिस ने भेलसा के जंगल में ग्रामीणों की मदद से कच्ची अवैध शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट करवाया और हजारों लीटर लाहन पकड़वाया। इस संयुक्त कार्रवाई से यह संदेश गया कि नशाखोरी के खिलाफ पुलिस को ही नहीं बल्कि सभी को आगे आकर लड़ना होगा।
निवाड़ी पुलिस अधीक्षक तुषारकान्त विद्यार्थी के मार्गदर्शन में पूरे जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को लेकर ग्रामीणों में भी जागरूकता आने लगी है, जिसका फायदा यह हुआ कि ग्रामीण अब शराब की भट्टियों को नष्ट करवाने में पुलिस की मदद कर रहे है। मंगलवार को निवाड़ी में ऐसा ही एक रोचक मामला देखने को मिला।
पृथ्वीपुर थाने में भेलसा के जंगल में सैकड़ों ग्रामीण पुलिस के साथ 4 घंटे लगातार 5 किलोमीटर तक घूमते रहे। यहां बनी कच्ची अवैध शराब बनाने की भट्टियों को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से नष्ट करवाया। इस दौरान हजारों लीटर लाहन भी पकड़वाया। जंगल में वन विभाग, पुलिस विभाग और भेलसा के ग्रामीणों ने दबिश के दौरान पुरानी भट्टियों को नष्ट किया।
मडाय भेलसा के नाले में ग्रामीणों की मुखबिरी की बदौलत पुलिस ने एक नए अड्डे पर दबिश दी। यहां शराब बना रहा अखिलेश यादव पिता शिवदयाल यादव नाम का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया। पुलिस को भट्टी के पास ही 1 हजार लीटर लाहन मिला। जिसे पुलिस ने नष्ट कर भट्टी से 120 लीटर कच्ची अवैध शराब जब्त की।
सामुदायिक पुलिसिंग की इस कार्रवाई में एसडीओपी पृथ्वीपुर संतोष पटेल, थाना प्रभारी पृथ्वीपुर नरेंद्र परिहार, उपनिरीक्षक दयाल सिंह परमार, उपनिरीक्षक संदीप यादव, सुरेश यादव, पुष्पेंद्र यादव, राहुल यादव, कुमार शानू पुलिस आरक्षक के अलावा इंद्रपाल वन रक्षक और ग्राम सरपंच कपिल यादव व गांव के युवा बुजुर्गों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
Source link