जुआ फड़ में हुआ था विवाद: दीपावली की रात की घटना; कुल्हाड़ी मार कर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]
सतना7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दीपावली की रात जुआ फड़ में हुए विवाद पर जानलेवा हमले करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक बाइक और कुल्हाड़ी जब्त की गई है।
जानकारी के मुताबिक कोठी थाना क्षेत्र के उदयसागर गांव में दीपावली की रात अमित वर्मा नाम के युवक पर जानलेवा हमला करने के 3 आरोपियों को कोठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों में मनीष कोल पिता राजेश कोल 19 वर्ष ,सोम कोल पिता सुंदर कोल 24 वर्ष तथा भइयन कोल पिता मुल्ला कोल 34 वर्ष सभी निवासी अहरी टोला कोठी शामिल हैं। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोठी थाना प्रभारी भूपेंद्रमणि पांडेय ने बताया कि दीपावली की रात घायल अमित वर्मा, आरोपी भइयन कोल, सोम कोल, मनीष कोल के अलावा बृजेश वर्मा एवं दादू वर्मा उदयसागर में मसान बाबा के पास ताश खेल रहे थे। इस दौरान उनके बीच विवाद हो गया और खेल बंद कर दिया गया। वहां से लौटते वक्त घायल अमित अपने साथियों दादू वर्मा और बृजेश के साथ पैदल जा रहा था। तभी सोनू यादव के घर के पास बाइक से पहुंचे आरोपियों ने अमित का रास्ता रोक कर मारपीट शुरू कर दी। दादू और बृजेश ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन इसी बीच मनीष कोल ने अमित के सिर एवं गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिए थे। अमित लहूलुहान हो कर वहीं गिर कर बेहोश हो गया था। अमित का इलाज जबलपुर में चल रहा है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल्हाड़ी और बाइक जब्त कर ली गई है।
Source link