Chhattisgarh

संविधान दिवस: जिले के शासकीय कार्यालयों एवं स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का किया गया सामूहिक वाचन

जांजगीर-चांपा 26 नवम्बर 2025 । 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर आज कलेक्टोरेट कार्यालय सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों एवं स्कूलों के छात्र-छात्राओं और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया।

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और संविधान से संबंधित विभिन्न जानकारियां भी दी गई।

उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकृत किया था। प्रति वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। संविधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों को संविधान की मूलभूत धारा और उद्देश्य से अवगत कराना है। जिले में संविधान दिवस को बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया।

Related Articles

Back to top button