Chhattisgarh

संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट कार्यालय में किया गया संविधान की प्रस्तावना का पठन

जांजगीर-चांपा 26 नवंबर । संविधान दिवस के अवसर पर आज अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य ने जिला कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को संविधान के प्रस्तावना का पठन कराया। उन्होंने संविधान के प्रति निष्ठा रखने तथा संविधान में प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के प्रारूप निर्माण समिति के अध्यक्ष थे। भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा में अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया गया है। इस अवसर पर जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button