International

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने अब्‍दुल्‍ल रहमान मक्‍की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया

संयुक्‍त राष्‍ट्र । संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने पाकिस्‍तानी आतंकवादी अब्‍दुल रहमान मक्‍की को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया है। मक्‍की लश्‍कर-ए-तैयबा प्रमुख और 26-11 आतंकी हमले के मुख्‍य साजिशकर्ता हाफिज़ सईद का बहनोई है। पिछले साल प्रतिबंध समिति के तहत मक्‍की को आतंकी की सूची में शामिल किए जाने के प्रस्‍ताव का चीन ने विरोध किया, जिसके बाद भारत द्वारा निंदा किये जाने के बाद यह फैसला आया है।

भारत, विशेषकर जम्‍मू-कश्‍मीर में हमले की योजना बनाने के लिए युवाओं की भर्ती करने और धन जुटाने में मक्‍की संलग्‍न रहा है। मक्‍की को भारत और अमरीका पहले ही आंतकी की सूची में डाल चुके हैं। मक्‍की आतंकी संगठन में विभ‍िन्‍न साजिशों को अंजाम देता है।

Related Articles

Back to top button