संयुक्त मोर्चा ने महात्मा गांधी और शास्त्री प्रतिमा को ज्ञापन: हे बापू, सरकार हमारी सुनवाई नहीं कर रही, कुछ तो सद्बुद्धि उन्हें दो

[ad_1]

शिवपुरी43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हे बापू गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाली सरकार से हम मांग करते करते थक गए लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई इसलिए 2 अक्टूबर को हम आपके चरणों में ज्ञापन सौंपकर सरकार से मांग करते हैं कि हमारी इन मांगों को पूरा करें। हमें आज का उपवास भी रखा है ताकि हमारी पेंशन संबंधी गंभीर मांग पर सरकार तुरंत कार्रवाई करें। यह प्रदर्शन मध्य प्रदेश कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संगठन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के मांग के साथ अपनी मांगों को रखते हुए शिक्षक कर्मचारी नेताओं ने किया।

मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा प्रांत अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत के आह्वान पर अधिकारी कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों के निराकरण को लेकर गांधी पार्क मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा को जिला अध्यक्ष राजेंद्र पिपलौदा के नेतृत्व में उपवास कर ज्ञापन समर्पित किया। जिसमें मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ समस्त विकास खंडों के अधिकारी कर्मचारी एकत्रित हुए। सर्वप्रथम सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष महावीर मुदगल ने बताया कि अधिकारी कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों के संबंध में मध्यप्रदेश शासन / प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से मांगों की पूर्ति हेतु समय-समय पर ध्यानाकर्षण करवाया।

किंतु मांगों के निराकरण के संबंध में कोई आदेश जारी नहीं किया हुआ। मोर्चा के कोषाध्यक्ष अरविंद सरैया, दुबेजी बाथम, प्रकाश पांडे, रामदेही करोटिया ने बताया कि शासकीय सेवकों की मांगों का निराकरण न होने से कर्मचारियों में निराशा है। इस अवसर पर विभिन्न विकास खंडों से आए अधिकारी कर्मचारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button