संयुक्त पाठ्यक्रम: IIT और IIM के संयुक्त कोर्स की दूसरी बैच शुरू, 54 प्रतिभागियों में 89 फीसदी कामकाजी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Second Batch Of IIT And IIM Joint Courses Started, 89 Percent Of The 54 Participants Are Working

इंदौर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

  • आईआईएम के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय कहा कि आज जो डाटा उपलब्ध
  • इस बैच में आईटी, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, बीएफएसआई, एनालिटिक्स सहित अन्य कार्यक्षेत्र से जुड़े प्रतिभागी हैं

आईआईटी और आईआईएम इंदौर के संयुक्त पाठ्यक्रम मास्टर इन डाटा साइंस एंड मैनेजमेंट की दूसरी बैच की शुरुआत हुई। इसमें 54 प्रतिभागी शामिल हुए हैं, जिसमें से 89% प्रतिभागी कामकाजी लोग हैं। इस बैच में आईटी, कंस्ट्रक्शन, मैन्युफैक्चरिंग, बीएफएसआई, एनालिटिक्स सहित अन्य कार्यक्षेत्र से जुड़े प्रतिभागी हैं। सभी प्रतिभागियों का औसत कार्य अनुभव 4 साल का है।

इस मौके पर आईआईएम के निदेशक प्रोफेसर हिमांशु राय कहा कि आज जो डाटा उपलब्ध है ऐसे में इस डाटा को सही तरीके से समझना, निर्णय लेना और आपस में समन्वय स्थापित करना जरूरत बन गई है। आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी ने कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिभागी डाटा एनालिटिक्स और प्रबंधन को गहराई से समझ सकेंगे। इस दौरान आईआईटी के प्रोग्राम कोआर्डिनेटर प्रोफेसर परिमल कर और आईआईएम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर अमित वत्स भी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button