संभाग स्तरीय डांडिया रास स्पर्धा 7 को: मारवाड़ी युवा मंच करेगा आयोजन, बेस्ट मेल, फीमेल को भी मिलेगा पुरस्कार

[ad_1]
बुरहानपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा बुरहानपुर के तत्वावधान में संभाग स्तरीय डांडिया रास स्पर्धा का आयोजन किया गया है। मंच के प्रचार मंत्री रामकुमार अग्रवाल ने बताया यह डांडिया रास 7 अक्टूबर शुक्रवार को श्रीकृष्ण मंगल परिसर लालबाग रोड में रात 8 बजे से प्रारंभ होगा।
संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार और तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपए रखा गया है। मंच प्रवक्ता बजरंग तापड़िया ने बताया बेस्ट मेल 2100 बेस्ट, फीमेल 2100, ग्रुप बेस्ट ड्रेस 3100 के इनाम भी दिए जाएंगे।
स्पर्धा में शामिल प्रतिभागियों को भी करेंगे पुरस्कृत
मंच अध्यक्ष पुरुषोत्तम टिबडे़वाल ने बताया प्रतियोगिता में सभी भाग लेने वाले ग्रुप टीमों को शील्ड व सांत्वना पुरस्कार 1500 रुपए की राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता के प्रोजेक्ट चेयरमैन दामोदर तोदी, लक्ष्मण मित्तल, रामेश्वर मंत्री, सुरेश लखोटिया, सुनील मुंदड़ा ने सभी से संभाग स्तरीय डांडिया रास में भाग लेने की अपील की है।
Source link