संभागीय शालेय हॉकी चयन स्पर्धा शुरू: बापूसिंह परिहार बोले- विद्यार्थी जीवन अनमोल, इसका सम्मान करें

[ad_1]

खरगोन6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

खरगोन के स्टेडियम मैदान पर शनिवार को संभागीय शालेय हॉकी चयन स्पर्धा का शुभारंभ जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिंह परिहार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रतिनिधि दूर सिंह खोडे, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष मंजीतसिंह चावला, जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार डोंगरे, गोपाल यादव अतिथि स्वरूप मंच पर उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित हॉकी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बापूसिंह परिहार ने कहा कि विद्यार्थी जीवन अमूल्य है। इसे पहचाने और इसका सदुपयोग करें।

परिहार ने स्टेडियम मैदान में मौजूद खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप खूब पढ़े, लिखे, खूब खेले और अपने परिवार, समाज सहित देश का नाम रोशन करे। जिला शिक्षा अधिकारी डोंगरे ने कहा कि जिले के स्कूली विद्यार्थी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करें, इसके लिए बालक-बालिका खिलाड़ियों को शालेय खेल प्रतियोगिताओं के जरिए भरपूर अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

क्रीडा निरीक्षक हबीब बेग मिर्जा, झबर सिंह मंडलोई ने बताया कि अंतर जिला संभाग स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक बालिका आयु वर्ग में खरगोन, इंदौर, बड़वानी, धार, जिले की बालक-बालिका टीमों के लगभग 170 खिलाड़ियों ने सहभागिता की स्पर्धा का पहला मैच इंदौर और धार के बालकों के बीच खेला गया।

इसमें इंदौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन के जरिए धार को एकतरफा मुकाबले में 11-0 से शिकस्त दी। दूसरा मैच खरगोन और बड़वानी जिले के बीच खेला गया। जिसमें खरगोन जिले की टीम ने बेहतरीन तकनीकी खेल के बल पर धार को 6-1 से पराजित किया। बालक वर्ग के फायनल में इंदौर और खरगोन ने शानदार खेल दिखाया। जिसमें इंदौर 6-1 से विजय रहा। इसी प्रकार अंडर 17 बालिका वर्ग में खरगोन ने बड़वानी को 4-0 से हराया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button