Chhattisgarh

संभागीय महिला नगर सैनिकों का दीक्षांत समारोह सम्पन्न

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर – नगर सेना विभाग में बिलासपुर संभाग के अंतर्गत विभिन्न जिलों में नवीन भर्ती महिला नगर सैनिकों का बुनियादी प्रशिक्षण साइंस कॉलेज ग्राउंड सरकंडा बिलासपुर में विगत दिवस 15 अक्टूबर से संचालित था। आज बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण होने पर मुख्य अतिथि डीआईजी होमगार्ड एल पी वर्मा की उपस्थिति में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।‌

इस दौरान मुख्य अतिथि ने परेड निरीक्षण किया , तत्पश्चात 279 महिला होमगार्ड प्रशिक्षणार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों तथा बुनियादी प्रशिक्षण को सफल बनाने वाले विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

पासिंग आउट परेड के दौरान जिला सेनानी बिलासपुर दीपांकुर नाथ , जिला सेनानी रायगढ़ बी कुजूर , प्राचार्य साइंस कॉलेज प्रवीण पांडेय , फायर स्टेशन प्रभारी (इंस्पेक्टर) वेद नारायण सेन , परसदा एसडीआरएफ टीम , बिलासपुर एसडीआरएफ टीम , नगर सेना एवं अग्निशमन सेवा के कर्मचारी तथा भारी संख्या में प्रशिक्षणार्थियों के परिजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button