शेयर वाइज रजिस्ट्री के मुद्दे को गृह मंत्री शाह के समक्ष रखेंगे BJP प्रदेशाध्यक्ष

चंडीगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को शेयर वाइज रजिस्ट्री के मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने का आश्वासन भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा ने चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के डेलिगेशन को दिया।
चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर एसोसिएशन का एक डेलिगेशन आज भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा से मिला। प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के डेलिगेशन को वायदा किया कि शहर में शेयर वाइस रजिस्ट्री के रुकने के मुद्दे को गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान प्रमुखता से उनके समक्ष रखा जाएगा, ताकि शहर वासियों के 500 करोड़ रुपए के रुके हुए सौदे हो पाए व शहर वासियों को राहत की सांस मिल पाए।
गौरतलब है कि बीते दिनों शहर की सभी एसोसिएशन व आम जनता ने एक जन चेतना कार रैली द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया था और उस वक्त भाजपा नेतृत्व ने गृहमंत्री अमित शाह से इस मुद्दे को हल करवाने का आश्वासन भी एसोसिएशन को दिया था।