संदेहास्पद मौत: मुख्य मार्ग से करीब पौन किमी अंदर कार में खून से लथपथ मिला व्यापारी, तोड़ा दम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Trader Found Soaked In Blood In The Car Inside About A Quarter Of A Kilometer From The Main Road, Broke Down
खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पड़ोसी जिले बड़वानी के ग्राम ओझर निवासी अनाज व्यापारी को गंभीर रूप से घायल स्थिति में गुरुवार दोपहर डायवर्शन मार्ग स्थित निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। जानकारी अनुसार अनाज व्यापारी महेंद्र भेरूलाल अग्रवाल (49) निवासी ओझर गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कार से अकेले सेगांव जाने के लिए निकले थे। बाद में उनके परिजनों को सूचना मिली घायल स्थिति में महेंद्र नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के नीलकंठ फलिया के सूनसान क्षेत्र में कार में हैं। कुछ लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां महेंद्र खून से लथपथ कार (एमपी 46 सी 2679) में मिले। घायल को सेगांव शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजन खरगोन निजी अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर ने महेंद्र को मृत घोषित किया।
सूचना पर ओझर से उनकी पत्नी रितु अग्रवाल व अन्य परिजन कार से खरगोन के लिए निकले। खरगोन से करीब 5 किमी पहले उनकी कार बाइक से टकरा गई। घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को कार से ही खरगोन निजी अस्पताल लाए। मामले में खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह व बड़वानी एसपी दीपक शुक्ला ने बताया स्थितियों को देखते हुए फिलहाल यह कहना कठिन है कि यह मर्डर है या सुसाइड अटेम्प। इस बात की पुष्टि हर पहलू की बारीकी से जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही की जा सकेगी।
रुपयों के लेन-देन की बात आई सामने
व्यापारी महेंद्र अग्रवाल को खरगोन निजी अस्पताल लाने के बाद ओझर से परिजन व ग्रामीण भी यहां पहुंचे। साथ ही खरगोन के अग्रवाल समाजजन व व्यापारी भी एकत्रित हुए। इस दौरान बताया गया कि गंभीर हालत में घायल महेंद्र ने मौके से ही पत्नी रुचि को कॉल कर बताया कि धुलिया के कैलाश व उसके आदमियों ने हमला कर घायल किया है। साथ ही 5-6 साल पुराने करीब 60 लाख रुपए महेंद्र को धुलिया के व्यापारी से लेना था, हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने छानबीन के बाद स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।
हर पहलू की बारीकी से कर रहे हैं जांच
खरगोन एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया मामले में जिस तरह हाथ की नसें व अन्य जगह पर घाव हैं इससे फिलहाल कहना कठिन है यह सुसाइड है या मर्डर। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। उधर, गुरुवार दोपहर बाद बड़वानी एसपी दीपक शुक्ला घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया मौके पर ब्लेड का पैकेट व खुली हुई ब्लेड पाई गई है। हमारी फिंगर प्रिंट टीम, फोरेंसिक टीम आदि सूक्ष्मता से जांच कर रही है।
इधर… मृतक के परिजनों की कार बाइक से टकराई, पिता-पुत्र घायल
ग्राम सोनतलाव निवासी लच्छीराम कुमावत का 9 वर्षीय बेटा तरूण व बेटी जया खरगोन के निजी स्कूल में पढ़ते हैं और रोज बस से आना-जाना करते हैं। लच्छीराम ग्राम सोनतलाव में सब्जी की दुकान लगाता है। सामान्यत: गुरुवार बसाें में भीड़ अधिक रहती है, इसलिए लच्छीराम बाइक से बच्चों को लेने खरगोन आए थे। गांव वापस लौटने के दौरान बरूड फाटे से पहले पेट्रोल पंप के सामने ओझर से आ रही अग्रवाल परिवार की कार ने लच्छीराम की बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में लच्छीराम व उनके बेटे तरूण को गंभीर चोटें आई। संभवत: खरगोन पहुंचने की जल्दबाजी में कार अनियंत्रित हो गई अौर बाइक को टक्कर मार दी। अग्रवाल परिवार द्वारा ही घायलों के उपचार करवाया गया।
अनाज के बड़े व्यापारी हैं महेंद्र, घटना के विरोध में अाज अाेझर बंद रखने की अपील
व्यापारी महेंद्र अग्रवाल अनाज का बड़ा व्यापार है। उनकी दुकान सेगांव में भी है। वो रोज ओझर से सेगांव व्यापार के सिलसिले में आते थे। महेंद्र के दो बेटे हैं। प्रतिष्ठित व्यापारी होने से ओझर के ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीण इसे सुनियोजित मर्डर बता रहे हैं। वहीं घटना के विरोध में शुक्रवार को ओझर बंद रखने की अपील भी की गई है।
Source link