संदेहास्पद परिस्थिति में विवाहिता की मौत!: अस्पताल पहुंचे परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया मारपीट करने का, बोले पति अननेचुरल सेक्स के लिए बनाता था दबाव

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Relatives Who Reached The Hospital Put Pressure On The In laws’ Side, Said That The Husband Used To Pressurize For Unnatural Sex
छिंदवाड़ा24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ग्राम समस वाडा में रहने वाली एक विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई जिसके बाद मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने संबंधी कई गंभीर आरोप लगाए। दरअसल 2008 में महिला की शादी कपुरदा में हुई थी जिसके बाद से लगातार वह परेशान रहती थी।
परिजनों का आरोप है कि पति उसके साथ अननेचुरल सेक्स करने का दबाव बनाता था वही जा वह मना करती थी वह उसके साथ मारपीट करता था। परिजनों ने इस विवाहित महिला को ससुराल से लाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।
मोटरसाइकिल की करता था मांग
विवाहिता के भाई ने बताया कि उनका जीजा अक्सर उनकी बहन के साथ बेरहमी से मारपीट करता था और मोटरसाइकिल लाने की डिमांड करता था साल 2008 में उनका विवाह हुआ था । जब से लेकर आज तक उनकी बहन प्रताड़ित होती रही प्रताड़ना के चलते उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस संबंध में कपूरदा चौकी प्रभारी का कहना है कि किसी भी मामले की जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Source link