संदिग्ध परिस्थिति में मिला बाघ का शव: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र का मामला, मौत के कारणों की पड़ताल में जुटे अधिकारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Umaria
  • The Case Of Dhamokhar Area Of Bandhavgarh Tiger Reserve, Officials Engaged In Investigating The Cause Of Death

उमरिया9 मिनट पहले

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में संदिग्ध परिस्थिति में बाघ का शव मिलने की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने बारिकी से जांच पड़ताल की है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र के बड़वार बीट में शनिवार को कक्ष क्रमांक आरएफ 97 कन्दूहाई हार में नर बाघ का शव मिला। शव की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। नर बाघ की उम्र 13 वर्ष बताई गई है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा ने बताया कि गश्ती दल को बाघ का शव मिला था। सूचना मिलते ही एनटीसीए की गाइडलाइन के अनुसार पोस्ट मार्टम कराया गया, और अंतिम संस्कार करवाया गया है। नर बाघ की उम्र 12 से 13 साल करीब है। मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने बाघ के अंगों को सुरक्षित किया है। बाघ का पूरा शरीर सही हालत में मिला है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button