Chhattisgarh

संतलाल को मिली सुकून की छांव, प्रधानमंत्री आवास से पूरी हुई वर्षों की ख्वाहिश

कोरिया 14 अक्टूबर 2025/ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) गरीब और जरूरतमंद तबकों के लिए सिर्फ गिट्टी, रेती, ईंट, सरिया और सीमेंट से बना एक घर नहीं है, बल्कि यह उनके जीवन में सुरक्षा और सुकून की नई रोशनी लेकर आई है।

कोरिया जिले के बैकुंठपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम खाड़ा निवासी श्री संतालाल को वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास स्वीकृत हुआ।

श्री संतलाल बताते हैं कि जब उन्हें जानकारी मिली कि उनका नाम पात्रता सूची में आया है, तो पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। उन्होंने कहा हमने तो मान लिया था कि हमारे जीवन में पक्के मकान का सुख नहीं मिलेगा, क्योंकि आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि खुद से मकान बना सकें। लेकिन ग्राम पंचायत में सरपंच, सचिव और कोटवार के माध्यम से जानकारी मिली कि पात्र होने पर सरकार की इस योजना से घर मिल सकता है। हमने आवेदन किया और कुछ ही समय में राशि स्वीकृत हो गई।‘

अब संतलाल अपने नए घर में परिवार के साथ सुकून की जिंदगी बिता रहे हैं। वे बताते हैं कि अब उन्हें न बारिश की चिंता है, न ठंड और गर्मी की तकलीफ। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास ने हमें सिर्फ छत नहीं दी, बल्कि आत्मसम्मान और सुरक्षा का एहसास भी दिया है।

श्री संतलाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना वास्तव में गरीबों के जीवन में खुशहाली और आत्मनिर्भरता ला रही है।

Related Articles

Back to top button