Chhattisgarh
संघ प्रमुख मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ प्रवास आज

रायपुर,30अगस्त 2025/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत शनिवार 30अगस्त को छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज न्यायधानी बिलासपुर के प्रवास पर रहेंगे। इस विशेष अवसर पर वह स्व. काशीनाथ गोरे की स्मृति स्मारिका के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यह भव्य आयोजन छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) ऑडिटोरियम, बिलासपुर में सम्पन्न होगा। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ कई कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे।
Follow Us