बैतूल में गला रेत कर युवक की हत्या: गांव के बाहर लाश को फेंका, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, तीन दिन पहले मजदूरी कर लौटा था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • The Dead Body Was Thrown Outside The Village, The Villagers Informed The Police, Had Returned After Working Three Days Ago.

बैतूल7 मिनट पहले

आमला थाना इलाके के ससाबड़ में मजूदर युवक का गला रेतकर हत्या कर लाश को गांव के बाहर फेंकने की घटना सामने आई है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है। मृतक का नाम संतोष बिंझवे है, घटना जानकारी देते हुए टी आई संतोष पंद्रे ने बताया कि मृतक मजदूरी का कार्य करता था, तीन दिन पहले ही वह अहमदाबाद से मजदूरी कर गांव लौटा था। शव को बरामद कर जांच शुरू की गई है, जांच के लिए फेरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है। जिसने मौके से सबूत इकटठा कर लिए है।

युवक की लाश गांव के ढलाने पर उसके धरने करीब सौ मीटर दूर मिली है। उसके गले पर चार से पांच इंच लंबे घाव मिले है। टी आई ने बताया की फिलहाल जांच में ऐसे कोई तथ्य सामने नहीं आए है। जिससे पता चले की उसका किसी से वाद विवाद हुआ हो। 28 वर्षीय यह युवक माता पिता के साथ रहता था। अभी उसका विवाह भी नही हुआ था। फिलहाल परिजनों से बयान लिए जा रहे है। ताकि घटना को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सके मृतक का शव पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button